महाराजगंज, फरवरी 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।।जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संचालित टेलीमेडिसिन सेवा गांव के मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज कराना आसान हो गया है। गांव के नजदीक सीएचसी पहुंचकर मरीज लखनऊ व पटना मेडिकल कालेज में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं। इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिलने के साथ ही समय और धन की बचत हो रही है। गांव के मरीजों को केजीएमयू लखनऊ और पटना मेडिकल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज दिलाने के लिए जिले के नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवा संचालित है। यहां डॉक्टर, कंम्पयूटर ऑपरेटर और तकनीशियन की तैनाती की गई है। सीएचसी पहुंचने वाले मरीजों की बीमारी गंभीर देख डॉक्टर उसे टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लेने की सलाह दे रहे हैं। डॉक्टर के सलाह पर मरीज टेलीमेडिसिन सेवा कक्ष पहुंचकर डॉक्टर...