महाराजगंज, सितम्बर 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। टेलीमेडिसिन सेवा को लेकर शासन सख्त हो गया है। शासन की सख्ती से स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है। सितंबर में लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले डॉक्टर का वेतन बाधित किया जाएगा। दोबारा कमी मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। जिले के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टर से ऑनलाइन इलाज दिलाने 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। यहां पर हेल्थ कम्यूनिटी आफिसर(सीएचओ) और एएनएम की तैनाती है। सेंटर पर पहुंचने वाले मरीजों की सीएचओ को स्क्रीनिंग करना है। इतना ही नहीं बीमारी से संबंधित डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श दिलाना है। इसके लिए टेलीमेडिसिन सेवा संचालित है। इसके लिए जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात डॉक्टरों को आईडी जारी किया गया है। लेकिन कई डॉक्टर मरीजों को ऑनल...