अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- जिले में पदभार संभालने के बाद पहली बार डीएम अंशुल सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। कहा कि जिले की शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के साथ योजनाओं के कार्यों को तय समय पर पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसपर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जल्द ही ई संजीवनी ऐप शुरू किया जाएगा। इसकी शुरुआत चौखुटिया से होगी। इसके माध्यम से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ासे मरीजों को टेलिमेडिसिन की सुविधा मिलेगी। लोगों को घर से ही उपचार और परामर्श मिल पाएगा। अगर यह प्रक्रिया कारगर रही तो इसे जिले के अन्य ब्लॉकों में भी संचालित किया जाएगा। कहा कि जिन स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि मशीनों की समस्या है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। इसके लिए खनन न्यास आदि मदों का उप...