मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे में लगभग आधे मरीजों को टेलीमेडिसिन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह स्थिति सामने आई है। सूबे में 58 फीसदी मरीजों का ही टेलीमेडिसिन के जरिए इलाज हो पा रहा है। टेलीमेडिसिन से इलाज में मुजफ्फरपुर सूबे में 31वें स्थान पर है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कई बार टेलीमेडिसिन में शत-प्रतिशत मरीजों के इलाज का निर्देश दिया है। इसके बावजूद सभी मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सरिता शंकर ने बताया कि तिरहुत प्रमंडल के सभी जिलों के सीएस को सभी मरीजों को टेलीमेडिसिन से इलाज की सहूलियत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। कॉल करने पर बंद मिलता है फोन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में बात आई है कि अस्पतालों में डॉक्टर टेलीमेडिसिन पर आने ...