मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोर्ट की ओर से स्थापित ई-सेवा केंद्र अब टेलीफोन से जुड़ गया। इसके माध्यम से घर बैठे पक्षकार अपने मुकदमे की जानकारी ले सकते हैं। कचहरी परिसर के मुख्य द्वार के निकट छह ई-सेवा केंद्र स्थापित हैं। इन केंद्रों पर आम लोगों के लिए शुरू की जा रही नई सुविधाओं का प्रधान जिला जज श्वेता कुमारी सिंह ने शुक्रवार को लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस ई-सेवा केंद्र से आमलोगों को कई सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध होंगी। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम गिरधारी उपाध्याय, न्यायाधीश नूर सुल्ताना, न्यायाधीश सह अध्यक्ष कंप्यूटर कमेटी अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार, सीजेएम राजकपूर, सिम्मी कुजूर, मृत्युंजय कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार ओझा, प्रिंस भारती, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीक...