कानपुर, मार्च 7 -- कल्याणपुर। पनकी एफ ब्लॉक स्थित टेलीफोन कॉलोनी से चोरी के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कास्ट आयरन पाइप बरामद किया। पनकी रतनपुर कॉलोनी निवासी मनोज कुमार कुशवाहा बीएसएनल में उपमंडल अधिकारी के पद पर कार्यरत है। गुरुवार शाम परिसर में घुसे चोर कॉलोनी में लगे कास्ट आयरन पाइप काट कर ले जाने लगे। तभी वहां पहुंचे मनोज ने कटरा निवासी मुस्तफा को पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथी कल्लू, सुधीर व नीरज लिंगड़ा भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित के पास से लगभग एक कुंतल कास्ट आयरन पाइप के टुकड़ों को बरामद किया। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...