उरई, दिसम्बर 21 -- कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक्सचेंज परिसर में रविवार दोपहर परिसर में 08 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर को देखते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। रविवार को बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज में कर्मचारी परिसर के अंदर अजगर दिखाई दिया। अजगर निकलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोग जमा हो गए। काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और बोरी में डालकर जंगल में छोड़ दिया गया। मौके पर ओम जी, चिंटू शाण्डिल्य, मनीष, कुलदीप, लोक सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...