रांची, अगस्त 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हटिया सिंह मोड़ निवासी रंजीत रंजन से एक संगठित ऑनलाइन ठग गिरोह ने टेलीग्राम और फर्जी इनवेस्टमेंट स्कीम से 8.51 लाख रुपए की ठगी कर ली है। रंजीत रंजन ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा कि 11 दिसंबर 2024 को उन्हें पूजा शर्मा नामक महिला ने फोन किया। उसने उन्हें एक टेलीग्राम लिंक पर ज्वाइन करवाया और ऑनलाइन रिव्यू के बदले पैसे कमाने का लालच दिया। बाद में एक अन्य महिला दीया शर्मा जो कथित रूप से टीम प्लस एचआर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत थीं, ने उन्हें और अधिक पैसे कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करने को कहा। इसके बाद उन्हें ठगी का शिकार बनाया गया। शुरुआत में मुनाफा देकर लिया झांसे में शुरुआती निवेश पर कुछ लाभ मिलने के बाद उन्हें भरोसा हो गया और उन्होंने 19 हजार, 51 हजार और करीब दो ला...