फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। शिव दुर्गा विहार निवासी विकास से साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम पर निवेश का झांसा देकर 45 हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 जुलाई को उसे एक फोन आया। कॉल करने वाले ने अच्छे मुनाफे का लालच दिया। विश्वास में आकर उसने धीरे-धीरे 45 हजार रुपये भेज दिए। पैसे देने के बाद न तो उसे मुनाफा मिला और न ही रकम वापस की गई। साइबर क्राइम एनआईटी फरीदाबाद ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...