बुलंदशहर, नवम्बर 5 -- बुलंदशहर। साइबर ठगों ने टेलीग्राम पर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक युवक से 6.01 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना साइबर क्राइम में हंस विहार क्षेत्र निवासी लोकेश कुमार शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि 19 अक्तूबर को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उसे एक टॉस्क दिया जा रहा है। इस टॉस्क को पूरा करने के बाद उसे सैलरी मिला करेगी। इसके बाद टेलीग्राम पर एक युवती ने उसे ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देते हुए रुपये लगाने के लिए अलग-अलग खाता नंबर दिए। पीड़ित के अनुसार उसके द्वारा 19 अक्तूबर से 24 अक्तूबर 2025 तक 6.01 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ...