फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को टेलीग्राम पर अलग-अलग टास्क पूरा करके पैसा कमाने के लालच देकर 96,300 तक लिए। घटना 22 सितंबर की है भीमसेन कॉलोनी निवासी नितिन भल्ला का कहना है कि 22 सितंबर को उसके पास फोन आया और उसे टेलीग्राम पर अलग-अलग टास्क देकर घर बैठे पैसा कमाने के लालच दिया गया। उसने अपनी सहमति जता दी। शुरुआत में टास्क पूरा करने पर उसे पैसे दिए गए लेकिन आरोपियों ने कुछ समय बाद उसे अपने जाल में फंसा लिया और 96,300 उसे ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...