फरीदाबाद, मई 8 -- फरीदाबाद। घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर एक महिला से लाखों की ठगी के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों विकास, रमेश और सुखदेव को गिरफ्तार किया है। महिला को व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर होटल रेटिंग टास्क का लालच दिया गया और 6.82 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने दूसरों के बैंक खाते लेकर ठगों को उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने तीनों को छह दिन के रिमांड पर लिया है। मुख्य खाताधारक कमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...