गोरखपुर, नवम्बर 28 -- शाहपुर थाना क्षेत्र में वर्क-फ्रॉम-होम जॉब का झांसा देकर एक युवती से 6.17 लाख रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। राप्तीनगर निवासी 22 वर्षीय शिखा गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पढ़ाई के साथ पार्ट-टाइम नौकरी की तलाश के दौरान उन्हें टेलीग्राम पर एक जॉब-ऑफर मिला, जिसमें कंपनी का प्रतिनिधि होने का दावा कर उन्हें टास्क देकर कमाई का वादा किया गया। शिखा के अनुसार ठगों ने 'डिपॉजिट कर आइटम बूस्टिंग' नामक स्कीम में अधिक मुनाफे का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में भुगतान करा दिए। शुरुआत में कुछ राशि जमा कराने पर उन्हें शुरुआती मुनाफे का भ्रामक रिस्पांस भी दिया गया, जिससे उनका भरोसा बना रहा। इसके बाद उन्होंने कुल 6.17 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब शिखा ने अपना मुनाफा निकालने का प्रयास किया तो ठग ...