औरैया, अक्टूबर 28 -- जनपद औरैया में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां दिबियापुर क्षेत्र के कंचौसी बाजार निवासी एक युवक से टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से टास्क करने के नाम पर 2.73 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ठगों ने शुरुआत में छोटे टास्क के एवज में रकम लौटाकर भरोसा जीता और बाद में बड़ी रकम हड़प ली। शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित आदेश कुमार शुक्ला पुत्र संतोष कुमार शुक्ला ने साइबर क्राइम पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12, 13 और 14 अक्टूबर को टेलीग्राम ऐप पर एक ऑनलाइन ग्रुप के जरिए उनसे टास्क करने के नाम पर 2 लाख 73 हजार रुपये की ठगी की गई। पीड़ित ने बताया कि धोखाधड़ी करने वालों ने पहले छोटे-छोटे टास्क के एवज में कुछ रकम लौटाई, जिससे उन पर ...