मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में टेलीग्राम के जरिए साइबर ठगी का मामला सामने आया है। दीन दयाल नगर निवासी युवक से ठगों ने गूगल पे व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से 4 लाख 17 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के अनुसार मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...