लखनऊ, मार्च 12 -- कुछ पीड़ित इस कदर दहशत में कि कुछ बता ही नहीं रहे म्यांमार से छुड़ाए गए यूपी के 64 लोगों से एसटीएफ ने की पूछताछ, हुए कई खुलासे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता म्यांमार में साइबर अपराधियों के चंगुल से छुड़ाकर भारत में लाए गए भारतीयों में शामिल उत्तर प्रदेश के 64 पीड़ितों से एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने लम्बी पूछताछ की। अधिकतर ने बताया कि वह लोग टेलीग्राम के जरिए इन अपराधियों के जाल में सम्पर्क में आए और वेतन के तौर पर मोटी कमाई के लालच में फंस गए। इन लोगों ने ही खुलासा किया कि उनके हामी भरते ही यूपी में मौजूद इन अपराधियों के एजेन्ट सक्रिय हो गए। हालांकि इन एजेन्ट के बारे में पीड़ित ज्यादा जानकारी नहीं दे सके। एसटीएफ के मुताबिक कई पीड़ित ऐसे भी थे जो काफी दहशत में थे और वह कई सवालों का जवाब देने से भी डर रहे थे। एसटीएफ के अफसरों ने इन्...