लखीमपुरखीरी, फरवरी 9 -- एक युवक ने मोबाइल पर आए लिंक पर ​क्लिक किया और उसके बैंक खातों से करीब साढ़े सात लाख रुपये कट गए। पीड़ित ने बताया कि लिंक पर ​क्लिक करते ही उसका फोन कुछ समय के लिए बंद हो गया। मोबाइल खुलने के बाद पैसे कटने की जानकारी मिली। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मोहम्मदी कस्बे के मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी कुशाग्र गुप्ता ने बताया कि 22 जनवरी को उसके मोबाइल के टेलीग्राम एप पर एक लिंक आया। लिंक भेजने वाले युवक ने जुड़ने की बात कही तो लिंक पर ​क्लिक किया। तभी अचानक उसका फोन बंद हो गया। पीड़ित का कहना है कि वह इससे पहले भी उक्त ग्रुप से जुड़ा था, इसी भरोसे में उसने दोबारा लिंक पर ​​​क्लिक किया। फोन खुलने के बाद चेक किया तो तीन अलग अलग बैंक करीब साढ़े सात लाख रुपए कट चुके थे। ...