लखनऊ, अगस्त 2 -- लखनऊ। टेलीकॉम महिला कल्याण संगठन की लखनऊ शाखा ने शनिवार को हरियाली तीज का पर्व बड़े ही उल्लास और पारंपरिक ढंग से मनाया। अलीगंज स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित इस भव्य समारोह में दूरसंचार क्षेत्र की महिलाओं और उनके परिवारजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम स्थल को हरे और मोरपंखी नीले रंगों से सजाया गया था जो तीज के त्योहार का प्रतीक हैं। संगठन की अध्यक्ष ज्योति गर्ग ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर सचिव शालिनी चंदेल, कोषाध्यक्ष शिल्पा कुमार, संयुक्त सचिव शोभना वर्मा और आकांक्षा पटेल समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहीं। इस उत्सव में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं जिनमें पारंपरिक लोकनृत्य और मेहंदी कला शामिल थी। तीज थीम पर आधारित पारंपरिक फैशन शो भी आयोजित किया गया जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आकर्षण 'श...