रुडकी, दिसम्बर 14 -- कस्बे में एक दुकानदार पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर लिया है। बीती 11 दिसंबर की रात कस्बे में स्थित अपनी दुकान बंद कर मरगूब उर्फ भूरा, निवासी मखननपुर थाना भगवानपुर, रोज की तरह घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के समीप पहुंचा, तभी अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मारपीट के साथ फायर भी झोंका, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के साले नावेद निवासी सिरचंदी ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। ...