हरिद्वार, जून 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिहर चौक से लेकर शांतिकुंज गेट नंबर 2 तक टेलीकॉम कंपनी द्वारा किए जा रहे सड़क कटिंग कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों के अनुसार कंपनी ने जगह-जगह गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ दिया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय पार्षद सुनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि जहां तक कटिंग की अनुमति थी उससे अधिक खुदाई की जा चुकी है और अभी कार्य अधूरा है। कहा कि लोनिवि विभाग के किसी अधिकारी की निगरानी न होना भी गंभीर लापरवाही का प्रमाण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...