कानपुर, जनवरी 6 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। किदवईनगर में 72 लाख की लागत से बनी सड़क को टेलीकॉम कंपनी ने केबिल डालने के लिए बिना सूचना खोद डाला। इलाकाई पार्षद को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध करते हुए काम रुकवाया फिर पुलिस बुला ली। इसके बाद चार कर्मचारियों को पुलिस जीप में थाने भिजवा कर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी। वार्ड-100 के पार्षद गिरीश बाजपेयी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही संजय वन रोड से ई ब्लाक चौराहे तक 72 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया था। इसी रोड पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का भी आवास है। मंगलवार सुबह उन्हें टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों के सड़क की खोदाई करने की जानकारी हुई थी। इस पर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने अनुमति दिखाने को कहा। इस पर टेलीकॉम कंपनी के कर्मचारियों ने आनाकानी की और फिर...