रुद्रपुर, फरवरी 20 -- - शास्त्री मार्किट में घुसा पानी - 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान किच्छा, संवाददाता। निजी टेलीकॉम कंपनी के कर्मियों ने लाइन बिछाने के लिए बाजार में खुदाई की, जिस कारण पेयजल सप्लाई का पाइप टूट गया और शास्त्री मार्केट की दुकानों में पानी घुस गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कंपनी अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मुआवजे की मांग की। बुधवार रात कंपनी के कर्मचारियों ने नैनीताल बैंक वाली गली के सामने अंडर ग्राउंड लाइन बिछाने को खुदाई की। यहां कुमाऊं जल संस्थान की पेयजल सप्लाई का पाइप टूट गया। गुरुवार तड़के जब विभाग ने सप्लाई शुरू की तो सारा पानी मार्केट स्थित मां गंगा सेल्स, मोइन मोबाइल की दुकान, शर्मा ड्राइक्लीन, गणपति ज्वेलर्स समेत कई जगहों पर भर गया। पानी की तेज धार के चलते सड़क किनारे गड्ढा बन गया। जानकारी पर पहुंचे दुक...