फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद। सेक्टर-3 निवासी व्यक्ति से टेलिग्राम टास्क के नाम पर 5.64 लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने जयपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनीष बेरवा और संजय के रूप में हुई है। ठगों ने व्हाट्सएप पर होटल रिव्यू का झांसा देकर पहले छोटे टास्क कराए और फिर टेलिग्राम ग्रुप में जोड़कर बड़े टास्क के नाम पर पैसे ठगे। पूछताछ में पता चला कि मनीष ने बैंक खाता संजय को दिया था, जिसने आगे ठगों को सौंप दिया। कोर्ट से दोनों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...