फरीदाबाद, जुलाई 18 -- फरीदाबाद। टेलीग्राम टास्क के बहाने एक महिला से 77,650 रुपये ठग लिए गए। साइबर थाना सेंट्रल ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें खाताधारक और खाता उपलब्ध करवाने वाले शामिल हैं। फरीदाबाद के सेक्टर-28 की रहने वाली एक महिला ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें टास्क पूरा करके पैसे कमाने का झांसा दिया गया था। विज्ञापन पर भरोसा कर महिला ने बताए गए टास्क के लिए कुल 77,650 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बदले में कोई पैसा वापस नहीं मिला। शिकायत मिलने पर साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पांच आरोपियों रोहित भल्ला, आशीष सरीन, मनीष ग्रोवर, विशाल गुप्ता और राजा को गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि रोहित ने अपना बैंक खाता ठगों ...