फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद। ऑनलाइन ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने महिला को टेलिग्राम टास्क के नाम पर 7.39 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सेक्टर-21सी निवासी महिला ने शिकायत दी थी कि 29 अप्रैल को उनके पास व्हाट्सएप पर एक संदेश आया था। इस संदेश में होटल, कैफे और रेस्टोरेंट की रेटिंग करने पर पैसे कमाने का दावा किया गया था। शुरुआत में महिला को तीन टास्क पूरे करने पर 100 रुपये दिए गए, जिससे वह भरोसा कर बैठी। इसके बाद उसे प्रीपेड टास्क करने की बात कही गई, जिसके लिए उसने अलग-अलग चरणों में कुल 7,39,140 रुपये भेज दिए। ठगों ने इस दौरान उससे 10 लाख रुपये का एक और टास्क करने का दबाव बनाया, लेकिन महिला ने मना कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने सभी...