गंगापार, सितम्बर 6 -- हंडिया थाना क्षेत्र के टेला पूर्वी गांव में बीती रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने बीती रात मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुस गए जहां घर के अंदर कुल 11 कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे कीमती सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर शनिवार सुबह लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। थाना क्षेत्र के टेला पूर्वी गांव निवासी रामानुज सिंह पुत्र गंगाराम सिंह पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु शहर में रहते हैं। घर पर ताला लगा हुआ था, जहां बीती रात चोरों ने कई कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा कीमती सामान उठा ले गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने मकान का मुख्य दरवाजा खुला देखा तो इसकी जानकारी मकान मालिक रामसिंह को दी तो मकान मलिक के होश उड़ गये। आसपास के लोगों ने देखा कि मुख्य द...