देवघर, दिसम्बर 28 -- हावड़ा-पटना मुख्य रेल खंड आसनसोल मंडल के जसीडीह-सिमुलतला स्टेशन के बीच टेलवा बाजार हाल्ट के समीप बडुआ नदी के ब्रिज पर बीते रात सिमेंट लदा माल वाहक ट्रेन के भीषण दुर्घटनाग्रस्त होने से अप और डाउन लाईन का परिचालन पुरी तरह ठप है। इसका असर अप लाइन में हावड़ा,आसनसोल से मधुपुर तक हुआ है। जबकि डाउन में पटना तक यात्री प्रभावित हुए हैं। मधुपुर में भी इसका असर देखने को मिला है, मधुपुर स्टेशन सुनसान है। कोई भी ट्रेन यहां खड़ी नहीं है। वंदे भारत समेत सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुविधा अनुसार डायवर्ट कर चलाया गया। जबकि लोकल समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 बोगी का सीमेंटे लदा मालगाड़ी टेलवा ब्रिज पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हादसे में 9 बोगी ट्रैक पर ही एक दूसरे से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो...