नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- साड़ी के साथ परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन ही उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है। आजकल फ्रंट और बैक ब्लाउज डिजाइंस काफी अच्छी और सुंदर बनने लगी हैं, जो साड़ी का पूरा लुक बदल देती हैं। अगर आप साड़ी पर बैकलेस ब्लाउज कैरी करना पसंद करती हैं, तो हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। इन्हें आप किसी भी तरह की साड़ी के ब्लाउज में बनवा सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी लुक देंगे।लेस ब्लाउज लेस स्टाइल वाला ब्लाउज डिजाइन बैकलेस लुक में अच्छा लगेगा। ऊपर की ओर डोरी और नीचे टाई लेस लुक परफेक्ट लग रहा है। इसे आप किसी भी साड़ी पर बनवा सकती हैं।बकल लुक बैकलेस लुक को स्टाइलिश दिखाना है तो बकल ट्राई करें। ब्लाउज के दोनों पार्टिशन को जोड़ने के लिए सर्कल बकल लगाया है। ये डिजाइन थोड़ा ट्रेंडी हो जाएगी।डीप नेक डीप नेक स्टाइल में डोरी बैकलेस ...