कोडरमा, फरवरी 17 -- कोडरमा । कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी के नौंवा माइल में रांची-पटना रोड पर सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस सड़क किनारे पलट गई। इस घटना में बस पर सवार एक महिला और एक किशोर घायल हो गया। घटना रविवार सुबह की है। घायलों में वैशाली शिवनगर निवासी 45 वर्षीय रेशमा देवी, पति उमेश राज और 13 वर्षीय राजा कुमार, पिता पंकज राय शामिल हैं। दोनों घायल को पुलिस की मदद से सदर हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है। इस घटना में बस की छत पर लोड सामान क्षतिग्रस्त हो गए। बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जानकारी के अनुसार बस धनबाद से बिहार शरीफ जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...