गिरडीह, सितम्बर 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। छोटकी खरगडीहा चौक पर सोमवार दोपहर एक टेलर ने वृद्ध महिला शांति देवी को कुचल दिया। जिससे बाद में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे में महिला के बायां हाथ और पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक थी। महिला हरिला पंचायत के नईटांड़ गांव की रहनेवाली है। बताया जाता है कि महिला कुलथी का बीज बेचने के लिए छोटकी खरगडीहा में सोमवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट गई थी। वह मुख्य सड़क से हाट जाने वाले रास्ता में मुड़ रही थी। इस बीच चतरो से बेंगाबाद की ओर जा रहे जे एच 09 बी 4531 नबंर के टेलर ने वृद्ध महिला को कुचल दिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने टेलर को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लि...