गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी मुख्य पथ पर नगर थाना क्षेत्र के बरवाडीह मोड़ पर रविवार अहले सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल एक अनियंत्रित टेलर में सड़क किनारे लगे बिजली के खंभा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बिजली का दो खंभा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों खंभे में ट्रांसफार्मर लदा था। धक्का से दोनों ट्रांसफार्मर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर में टेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह से बर्बाद हो गया। लोगों ने बताया कि गनीमत यह रही कि घटना के समय बिजली नहीं थी। अगर उस वक्त बिजली रहता तो एक बड़ा हादसा होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। घटना के बाद तत्काल बिजली विभाग को सूचना दे दी गयी ताकि बिजली की आपूर्ति नहीं हो। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई। घटना के बाद सूचना ...