हजारीबाग, जून 7 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क घाटी में एक अनियंत्रित टेलर ने आगे चल रही बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया। घायल राकेश कुमार 24 वर्ष कुम्हार टोली पार नाला हजारीबाग के रूप में हुई है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है । लोगों ने बताया कि बाइक को पीछे से टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित ट्रेलर रेलिंग रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गया। जिसके कारण ड्राइवर केबिन में बैठे बिहार के मृत्युंजय कुमार और उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इचाक पुलिस और राहगीरों के सहयोग से इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया। बाइक चालक राकेश कुमार के दोनों पैर पर टेलर का चक्का चढ़ाने से पैर कुचल गया। वहीं उसके सिर ...