दुमका, अक्टूबर 9 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र गोबिंदपुर - साहेबगंज मुख्य सड़क गोबरामोड़ के टर्निंग पॉइंट पर एक छड़ लोड ट्रक सामने से आ रहे ट्रेलर को साइड देने के चक्कर मे पलट गई। इस दुर्घटना में चालक बाल बाल बच गए। यह घटना बुधवार सुबह करीब 6 बजे की आसपास की है। इस संबंध में मसलिया थाना के एस आई उमेश सिंकू ने बताया कि ट्रक आसनसोल से छड़ लोड कर दुमका की और जा रहा था। थाना क्षेत्र के गोबरामोड़ के तीखे मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ट्रेलर को साइड देते समय सड़क किनारे की मिट्टी धस जाने से ट्रक पलट गई। कहा कि कुछ दिन पहले ही सड़क किनारे पाइप लाइन के तहत पाइप बिछाया गया है। बीते रात वर्षा होने के कारण मिट्टी गीला था। जिस कारण ट्रक का चक्का मिट्टी में धस गया। जिससे ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।कहा कि दुर्घटना में चालक बिल्कुल सुरक्षित है। पुलिस...