गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह। टेलर के धक्के से रविवार शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेरगी में बुरी तरह जख्मी हुए गाण्डेय थाना क्षेत्र के कारीपहरी बेलाटांड़ निवासी मुकेश कुमार वर्मा की इलाज के दौरान धनबाद के एक अस्पताल में मौत हो गयी। हादसे के बाद से ही मुकेश कोमा में था और जिंदगी एवं मौत के बीच जंग लड़ रहा था। मंगलवार को धनबाद में ही उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद शव उसके गांव आया तथा अंतिम संस्कार किया गया। मुफस्सिल पुलिस ने मजदूर मुकेश की मौत और शव का अंतिम संस्कार किये जाने की पुष्टि की है। इस घटना को लेकर मृतक मुकेश के चाचा अशोक महतो की लिखित शिकायत पर मुफस्सिल थाना में टेलर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। कड़ी मशक्कत के बाद टेलर को पुलिस ला सकी थी थाना मुकेश को धक्का मारनेवाले पांच ट्रैक्टर लदे टेलर को थाना लाने में ...