दुमका, फरवरी 15 -- दलाही। साहिबगंज-गोविन्दपुर हाईवे पर मसलिया थाना अन्तर्गत हथियापाथर गांव के पास स्कूटी सवार को एक टेलर ने धक्का मार दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई,जबकि एक 6 साल की बच्ची सहित दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए है। दोनों को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बच्ची एवं युवक का पैर व हाथ टूट गया है। यह घटना शनिवार को दोपहर के करीब 12 बजे हुई। मृत युवक की पहचान गिरिडीह जिला अन्तर्गत बेंगाबांध के कारोगोला निवासी 21 वर्षीय क्रिश टुडू के रुप में हुई है। मृत युवक दुमका के पॉलिटेक्निक में पढ़ाई कर रहा था,जबकि घायल युवक ब्रह्मदेव किस्कू जामताड़ा जिला अन्तर्गत फतेहपुर के बभनडीह गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्त था और दोनों एक प्राइवेट लॉज में रहकर पढ़ाई कर रह रहा था। ब्रह्मदेव एसपी कॉले...