पलामू, अप्रैल 11 -- छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर शहर के डाली मोड पर शुक्रवार को टेलर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। दूसरे घायल को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। पलामू जिले के एनएच-139 के डाली मोड़ के समीप मेदिनीनगर की ओर से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार 22 वर्षीय शंकर कुमार की मौत हो गई। वह पाटन थाना के सिक्का गांव का रहने वाला था। बाइक से घर लौटने के क्रम में बाइक पर सवार उसका दोस्त अंकित साव को गंभीर अवस्था में छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेदनीनगर के मेदनी राय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने शव को कब्जे में लेकर थाना ले आए हैं। टेलर को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...