औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- कुटुंबा प्रखंड के सीमावर्ती झारखंड राज्य के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलोदर मोड़ के पास एनएच-139 पर सोमवार को सड़क हादसे में एक इंटर की छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक छात्रा की पहचान कोल्हुआड़ा निवासी अरविंद कुमार मेहता की 17 वर्षीय प्रीति रानी के रूप में हुई। उसकी मां 40 वर्षीय प्रमिला देवी और ऑटो चालक अररुआ खुर्द निवासी 20 वर्षीय अजीत पासवान उर्फ सोनू भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। परिजनों ने बताया कि मां-बेटी ऑटो से बाजार से घर लौट रही थीं। ऑटो अभी थोड़ी ही दुर गई थी कि विपरीत दिशा से आ रहे टेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से घायलों को पहले हरिहरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प...