रुडकी, मई 14 -- बठिंडा पंजाब में सैन्य सूचनाएं पाकिस्तान को देने के आरोप में लक्सर के युवक की गिरफ्तारी से उसके गांव डौसनी के लोग हतप्रभ हैं। आरोपी युवक कुल पांच भाई हैं। पांचों अलग-अलग जगह सेना की वर्दी सीने का ही काम करते हैं। जबकि इनका परिवार गांव में रहता ही है। सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लक्सर रुड़की हाईवे पर बसे डौसनी गांव निवासी इकबाल की काफी पहले मृत्यु हो चुकी हैं। इकबाल के पांचों बेटे घर से बाहर रहकर कपड़े सिलाई का काम करते हैं। इनमें एक बेटा रकीब करीब 10 साल से पंजाब के बठिंडा शहर में आर्मी डिपो के कर्मचारियों की वर्दी सिलने का काम करता था। इस नाते उसका सेवा की छावनी में बेरोक टोक आना जाना होता था। वहां छावनी के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने अपने मोबाइल स...