नई दिल्ली, जून 24 -- लीड्स के हेडिंग्ले में जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने आखिरी 6 विकेट 24 रन के भीतर खो दिए थे और दूसरी पारी में टीम ने अंतिम 6 विकेट 31 रन में ही खो दिए। ये टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आखिरी पांच विकेट यानी टेलएंडर्स को भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में बड़ी आसानी से गंवा देती है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि भारत की टेस्ट टीम के आंकड़े गवाही दे रहे हैं। 2024 के बाद के ही आंकड़ों को देखें तो आखिरी पांच विकेट के लिए जो पार्टनरशिप होती है, उसका औसक महज 18.93 का है। भारत सिर्फ अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे से ऊपर है, बाकी अन्य टीमों का औसत आखिरी पांच विकेट के लिए साझेदारी के तौर पर ज्यादा है। यहां तक कि वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमों का औसत भारतीय टीम से...