आदित्यपुर, अप्रैल 28 -- चांडिल। चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी पंचायत स्थित टेरेडीह में पिछले पांच सालों से पेयजलापूर्ति शुरू नहीं होने पर गांव की महिलाओं ने बैठक कर पीएचईडी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। टेरेडीह में सोमवार को महिलाओं ने बैठक की तथा जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति शुरू करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में महिलाओं ने कहा कि घोड़ानेगी जलमीनार से चौका के खूंटी तक पाईप लाईन बिछाकर पेयजलापूर्ति की जा रही है। टेरेडीह गांव के पास से होकर पाईप लाईन बिछ रही है परंतु गांव में ना तो पाईप लाईन बिछी है और ना ही कनेक्शन ही दिया गया है। पेयजला पूर्ति नहीं होने से गांव के लोगों को भीषण गर्मी में दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है। विभाग के इस पक्षपात पूर्ण के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया बादल उरांव ने बताया कि इस मामले क...