जहानाबाद, जून 13 -- मेहंदिया, एक संवाददाता प्रखंड के टेरी ग्राम में पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट का तीस दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन पीएनबी निदेशक नवीन कुमार मालव, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जयंत कुमार एवं पीएनबी अरवल के प्रबंधक अमितेश कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुल 35 लोगों प्रशिक्षण दिया जाएगा। पीएनबी निदेशक नवीन कुमार ने कहा कि सरकार पशु पालन एवं वर्मी कंपोस्ट को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षण दे रही है। इस दरमयान उन्हें खाने-पीने एवं निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। करीब एक महीने तक यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलते रहेगा और उन्हें बेहतर पशुपालन एवं वर्मी कंपोस्ट के फायदे एवं महत्व के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। जब वे प्रशिक्षित हो जाएंगे तब उन्हें बैंक इन कार्यों के लिए ऋण देगी जिससे वे रोजगार ...