गोड्डा, जून 19 -- गोड्डा। टेरी माईनिंग प्रा0 लि0, गोड्डा द्वारा जिला ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में कंपनी कर्मियों के साथ साथ, स्थानीय जीतपूर कोल खनन क्षैत्र के रैयतों ने रक्तदान किया। शिविर के माध्यम से कुल 19 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ है। कंपनी के क्षेत्र प्रमुख, रितेश कुमार तिवारी ने शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान के साथ-साथ रक्तदाताओं को मानवीय कार्य के लिए प्रेरित किया, इन्होंने बताया कि इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए, इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। जीतपूर कोल खनन क्षैत्र के रैयत बाबुराम हेम्ब्रम ने रक्तदान कर कहा कि पहली बार रक्तदान कर बहुत अ...