नई दिल्ली, जून 10 -- Join Territorial Army 2025: टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसरों की भर्ती के लिए आज 10 जून आवेदन की अंतिम तिथि है। यह भर्ती टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में सेना अधिकारी(गैर विभागीय) के रूप में होगी। यह भर्ती टेरिटोरियल आर्मी (प्रादेशिक सेना) में सेना अधिकारी(गैर विभागीय) के रूप में होगी। ग्रेजुएट युवा इसके लिए territorialarmy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 19 वैकेंसी निकाली गई हैं जिसमें 18 परुषों के लिए और 1 महिला के लिए है। टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर इंडियन आर्मी आपकी सेवा ले सकती है। आप अपनी जॉब या बिजनेस को बिना छोड़े इसका हिस्सा बन सकते हैं। यह पार्ट टाइम काम की तरह होगी।योग्यता - मान्यता प्...