मधुबनी, फरवरी 22 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में वसंत पंचमी महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय टेराकोटा वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में यह महोत्सव मनाया जा रहा है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि टेराकोटा वर्कशॉप का आयोजन 22 और 23 फरवरी को मिथिला चित्रकला संस्थान सौराठ में प्रशिक्षक रामकुमार पंडित के नेतृत्व में हो रहा है। वर्कशॉप में बनाई गई कलाकृतियों का 24 फरवरी को नगर भवन में अंतिम रूप से प्रदर्शन किया जाएगा। वर्कशॉप में सौराठ उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मिथिला चित्रकला संस्थान और अन्य संस्थानों के कुल 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने मिट्टी निर्माण, दीया, पॉटरी आदि बनाने की कला को क़रीब से जा...