गोरखपुर, अप्रैल 4 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। परफॉर्मेंस ग्रांट में चयनित ग्राम पंचायत एवं विश्वप्रसिद्ध शिल्पग्राम औरंगाबाद के तालाब का जल्द ही जीर्णोद्धार कार्य आरम्भ होने वाला है। इसके लिए 19 लाख रुपए धनराशि की स्वीकृति मिलने के साथ ही ई-टेंडरिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 'हिन्दुस्तान' समाचार पत्र द्वारा बोले गोरखपुर कार्यक्रम के दौरान टेराकोटा शिल्पियों की इस समस्या को उजागर करते हुए तीन फरवरी के अंक में 'टेराकोटा से नाम और दाम मिला औरंगाबाद को भी मिले पहचान शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। शिल्पग्राम औरंगाबाद के टेराकोटा वर्कशॉप के बगल में स्थित तालाब की मिट्टी टेराकोटा शिल्पकारों के लिए हस्तशिल्पियों को तैयार करने के लिए काफी मुफीद सिद्ध होती है। ऐसे में इस तालाब की मिट्टी को संरक्षित करने के लिए शिल्पकार हर मुमकिन कोशिश करते है...