नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद इसमें शामिल तमाम संदिग्धों के बारे में कई जानकारियां सामने आई हैं। गौर करने वाली बात यह भी कि हमले के बाद से ही फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी जांच के केंद्र में रही है। तमाम एजेंसियों की जांच के बीच ईडी की एंट्री भी हो गई है। ईडी ने अल फलाह ग्रुप के अध्यक्ष जवाद अहमद सिद्दीकी को 13 दिन की हिरासत में लिया है। ईडी का कहना है कि जवाद अहमद सिद्दीकी ने ट्रस्ट के विभिन्न संस्थानों के छात्रों से बेईमानी कर के 415 करोड़ रुपये कमाए।पाकिस्तानी के संपर्क में था एक सदस्य एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दिल्ली धमाके को अंजाम देने वाले डॉ. उमर समेत तमाम संदिग्धों की भूमिकाएं साफ हो चुकी हैं। अब तक की जांच से साफ हो चुका है कि इस ह्वाइट कॉलर...