मोतिहारी, अगस्त 31 -- मोतिहारी, निसं। 101 करोड़ टेरर फंडिंग मामले में घोड़ासहन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार भूषण कुमार चौधरी व उसके पुत्र गोलू को रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि छापेमारी में जब्त कागजातों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यूपी पुलिस ने भूषण कुमार चौधरी व गोलू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यूपी पुलिस की पूछताछ में विभिन्न एप से साइबर ठगी का रुपए क्रिप्टो करेंसी में बदलकर पाकिस्तान भेजने का खुलासा हुआ था। क्या है मामला : 101 करोड़ रुपये के टेरर फंडिंग मामले में घोड़ासहन के वृता चौक निवासी भूषण कुमार चौधरी व उनके पुत्र गोलु कुमार को यूपी की बलराम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल, आधार कार्ड, नेपाली रुपये सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया। तहकीक...