नई दिल्ली, मई 16 -- Rajnath Singh: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस से पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को बेल आउट पैकेज देने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि एक वैश्विक संस्था द्वारा पाकिस्तान को 1 बिलियन की सहायता देना एक गलत फैसला है। पाकिस्तान को जो मदद दी गई है उसका ज्यादातर हिस्सा वह आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने और आतंकी ढांचों को बढ़ाने में ही लगाएगा। गुजरात की धरती से बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, "मेरा मानना है कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से मिली मदद का ज्यादातर हिस्सा देश में आतंकी ढांचे को बढ़ाने में करेगा। भारत चाहता है कि आईएमएफ पाकिस्तान को पैसा देने के फैसले के बारे में एक बार फिर से विचार करे।" इससे पहले गुजरात के भुज एयरबेस पर वायुसेना के जवानों का हौंसला बढ़ाने पहुंचे ...