फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- आतंकी साजिश का अड्डा बनी फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द कर दी गई है। एनआईए की जांच के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी यूनिवर्सिटी के बैंक खातों की जांच की कमान संभाल ली है। 3 दिन पहले ही खातों के लेन-देन को बंद कर दिया गया था। खातों में विदेश से भी लेन-देन हुआ है। जांच में पता लगाया जाएगा कि ट्रस्ट के जरिये मुफ्त इलाज के नाम पर कहां-कहां से फंडिग की जा रही थी। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक और ट्रस्टी जवाद अहमद सिद्दीकी भी शक के दायरे में हैं। विवादों में घिरने के बाद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत 8 प्रोफेसरों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, प्रबंधन ने अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। यह भी पढ़ें- नूंह के खाद विक्रेता ने डॉ. मुजम्मिल को दिया था 300 KG अमोनियम नाइट्रेट इस बी...