दतिया, दिसम्बर 1 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल यानी रविवार को गैंगस्टर-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इस मॉड्यूल का सरगना गैंगस्टर शहजाद भट्ट तीन लोगों के साथ देश को दहलाने का प्लान बना रहा था। तीनों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं, हालांकि शहजाद शिकंजे में नहीं आया है। इन तीन में से एक मध्य प्रदेश के दतिया का है। उसके पास से स्पेशल सेल को पिस्तौल और संदिग्ध सामग्री मिली है। बेटे की इस हरकत से अंजान मां के भी सच जान होश उड़ गए हैं। दिल्ली में मजदूरी कर रहे बेटे की यूं गिरफ्तारी से मां भी स्तब्ध है। मध्यप्रदेश के दतिया में इंदरगढ़ का रहने वाले इस आरोपी का नाम विकास प्रजापति है। आरोपी के कमरे से पिस्तौल और संदिग्ध सामग्री मिलने के बाद उसे टेरर मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में इसके पाक-प्रायोजित नेटवर्क से कनेक्शन की आशंक...